
लोहे की अपेक्षा रबर अधिक प्रत्यास्थ है, क्यों ?Why rubber is more elastic than iron
लोहे की अपेक्षा रबर अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि जब रबर को खींचकर छोड़ा जाता है तो वह अपनी पूर्वावस्था को पूर्णतः प्राप्त कर लेता है, लेकिन लोहे के तार को खींचकर छोड़ने पर उसमें कुछ विरूपता आ जाती है। यही कारण है कि रबर लोहे की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ है।