पानी से भरी बाल्टी में छड़ी टेढ़ी नजर आती है, क्यों ?- Why does the rod appear crooked in a bucket full of water?
पानी से भरी बाल्टी में छड़ी टेढ़ी नजर आती है क्योंकि जब पानी से भरी बाल्टी में छड़ी को आंशिक रूप से डुबोई जाती है तो डूबे भाग से चलने वाली प्रकाश किरणे अपवर्तन के पश्चात् अभिलम्ब से दूर हट जाती हैं, तथा आभासी प्रतिबिम्ब नजर आने लगता है। यही कारण है कि छड़ी टेढ़ी नजर आती है।