
बंदूक से गोली छोड़ने पर पीछे की ओर क्यों झटका लगता है ?-Why does the gunshot backwards
वैज्ञानिक कारण
बंदूक से गोली छोड़ने पर पीछे की ओर झटका लगता है क्योंकि संवेग संरक्षण के नियम से, गोली में जितना संवेग-परिवर्तन होगा, बंदूक में भी उतना ही संवेग-परिवर्तन विपरीत दिशा में होगा । फलतः बंदूक पीछे की ओर हटती है जिससे पीछे की ओर धक्का लगता है।