
गर्मी के मौसम में कपड़े वर्षा की अपेक्षा जल्दी क्यों सूख जाते हैं -why do you clothes dry faster than rain
हम लोग जानते हैं कि गर्मी के मौसम में हमारे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और वर्षा के दिनों में ऐसा नहीं होता ऐसा क्यों होता है आइए जानते हैं कि इसका वैज्ञानिक कारण क्या है?
गर्मी के मौसम में कपड़े वर्षा की अपेक्षा जल्दी क्यों सूख जाते हैं
वर्षा के मौसम में हवा में नमी की मात्रा अधिक रहती है, जिसके कारण वाष्पन की दर बहुत ही कम हो जाती है|इसलिए वर्षा के दिनों में कपड़े देरी से सूखते हैं| गर्मी में वायु की आद्रता बहुत ही कम होती है इसलिए वाष्पन की दर भी बहुत अधिक और तेज होती है अतः गर्मी में कपड़े जल्दी सूख जाते हैं हम लोग जानते हैं. गर्मी के मौसम में कपड़े वर्षा की अपेक्षा जल्दी क्यों सूख जाते हैं|