
किसी बस के अचानक चल पड़ने से यात्री पीछे की ओर गिर जाते हैं, क्यों ? (Why do passengers fall backwards when a bus stops suddenly)
वैज्ञानिक कारण
किसी बस के अचानक चल पड़ने से यात्री पीछे की ओर गिर जाते हैं क्योंकि बस के अचानक चल पड़ने से व्यक्ति के शरीर का निचला भाग जो बस के सीधे सम्पर्क में है, गति जड़त्व के कारण बस के साथ ही तुरंत गति में आ जाता है, लेकिन ऊपरी भाग विराम जड़त्व के कारण स्थिर बना रहता है। अतः बस के अचानक चल पड़ने से व्यक्ति का पैर बस की गति के साथ गति में आ जाता है, लेकिन ऊपरी हिस्सा स्थिर रहता है यही कारण है कि व्यक्ति पीछे की ओर गिर जाता है।