
रेफ्रिजरेटर में शीतलक कुंडलियाँ ऊपर लगाई जाती हैं, क्यों ?Why coolant coil is placed in refrigerator
रेफ्रिजरेटर में ऊपर की वायु शीतलक के सम्पर्क में आकर ठंढी हो जाती है और यह भारी होने के कारण नीचे को चली जाती है तथा नीचे की गर्म वायु हल्की होने के कारण ऊपर आ जाती है। इस प्रकार वायु में संवहन धाराएँ बन जाती हैं तथा पूरा स्थान ठंढा रहता है। यदि कुण्डलियाँ नीचे लगाई जाएँ तो संवहन संभव नहीं होगा।