
एक साइकिल सवार वक्राकार पथ पर अन्दर की ओर झुक जाता है, क्यों?-Why a bicycle rider tilts inward on a square path
एक साइकिल सवार वक्राकार पथ पर अन्दर की ओर झुक जाता है क्योंकि इस क्रिया में साइकिल सवार आवश्यक अभिकेन्द्र बल जो वक्र के केन्द्र की ओर दिष्ट होता है उत्पन्न करता है जो अपकेन्द्र बल को संतुलित करता है जिसकी दिशा केन्द्र के बाहर होती है । यही कारण है कि साइकिल सवार वक्राकार पथ पर अंदर की ओर झुक जाता है।