
गिलास में बर्फ रखने पर गिलास के दीवारों पर पानी की छोटी-छोटी बूंदे जमा हो जाती हैं, क्यों?-When ice is placed in the glass, small drops of water accumulate on the glass walls. Why?
गिलास में बर्फ रखने पर गिलास के दीवारों पर पानी की छोटी-छोटी बूंदे जमा हो जाती हैं क्योंकि गिलास में रखे बर्फ के कारण वाप्पन की क्रिया तीव्रता से होती है और आस पास का तापमान काफी कम हो जाता है जिससे गिलास की बाहरी सतह पर आर्द्र वायु संघनित होकर छोटी-छोटी बूंदों के रूप में जमा हो जाती है।