
मंत्रिपरिषद् में अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?,दालचीनी को स्वास्थ्य के लिए क्यों उत्तम माना जाता है ?,खतरे का सिग्नल लाल रंग का क्यों बनाया जाता है?,एस्क्रो अकांउट (Escrow Account) क्या है?,संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है?अखिल भारतीय सेवाएं कौनसी हैं तथा नई सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है?
प्रश्न-मंत्रिपरिषद् में अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर-केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार में मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की संख्या 91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा निश्चित कर दी गई है. इसके अनुसार मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की अधिकतम संख्या व्यवस्थापिका के निचले सदन (लोक सभा या विधान सभा) के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती, लेकिन छोटे राज्यों जहाँ विधान सभा में 32 व 40 ही सदस्य हैं वहाँ मंत्रियों की संख्या 12 तक हो सकती है.
प्रश्न-दालचीनी को स्वास्थ्य के लिए क्यों उत्तम माना जाता है ?
उत्तर-दालचीनी न केवल अद्भुत मसाला है और आपके भोजन को सुगन्धित करता है, बल्कि इससे स्वास्थ्य को भी अनगिनत लाभ हैं. इस कोरोना काल में रोग-क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने में काढ़े में दालचीनी का पर्याप्त उपयोग हो रहा है. दालचीनी अपने एण्टीऑक्सीडेंट और एण्टी इनफ्लेमेट्री गुणों के कारण जगत् प्रसिद्ध है.
- दालचीनी हृदय रोग व कोलेस्ट्रॉल में काफीफायदा पहुंचाता है
- यह ब्लड शुगर के मरीजों का शुगर लेबल भी कम करती है.
- यह जोड़ों के दर्द में फायदा भी पहुँचाती है
- मोटापे से छुटकारा दिलाने में भी सहायक है दालचीनी
- बच्चों व बड़ों की स्मरण शक्ति भी बढ़ातीहै दालचीनी
दालचीनी में सिन्नामाल्डेहाइड यौगिक पाया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है और बहुत सी बीमारियों को दूर करता है, इसका उपयोग प्राचीन काल से ही औषधियों में किया जाता है. यह आयरन, मैंगनीज, फाइबर और कैल्सियम का अच्छा स्रोत है. यह एक प्रिजर्वेटिव की तरह काम करती है और भोजन में उपस्थित बैक्टीरिया और कीटाणुओं को मारती है.
दालचीनी गर्म होती है, इसलिए इसके प्रयोग से सर्दी, खाँसी, जुखाम से राहत मिलती है.
मधुमेह में दालचीनी लेने से काफी लाभ मिलता है. भोजन में दालचीनी पाउडर का एक चम्मच, ब्लड शुगर का स्तर कम करताहै. इसके प्रयोग से टाइप-2 डायबिटिज में ब्लड शुगर 18 से 24 प्रतिशत तक कम हो सकती है. जोड़ों के दर्द में रोज सुबह आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को एक बड़े चम्मच शहद में मिलाकर सेवन किया जाए, तो बहुत जल्दी लाभ मिलता है.
यह पाचक रसों के साव को भी उत्तेजित करती है दाँतों की समस्याओं को दूर करने में भी यह उपयोगी है.
कब्ज होने पर एक ग्राम दालचीनी और 5 ग्राम छोटी हरड चूर्ण मिलाकर रात्रि में लें. दाँतों में कीड़ा लगने, दर्द होने पर दालचीनी के तेल में भीगी रुई का फोहा लगाने से आराम मिलता है. दालचीनी को पानी में उबालकर शहद मिलाकर सुबह पीने से मोटापे से छुटकारा मिलता है. हदय रोगियों को चाहिए कि रोटी और ब्रेड पर शहद और दालचीनी लगाकर खाएं प्रतिदिन ऐसा करने से रक्तवाहिनियों में चर्बी नहीं जमती. दो चम्मच शहद और दालचीनी का पाउडर गर्म पानी में मिलाकर पीने से कुछ ही समय में कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है, इस घोल को दिन में दो से तीन बार पीने से काफी लाभ होता है. दालचीनी के तेल की कुछ बूंदें कान में डालने से कम सुनाई देने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
प्रश्न-खतरे का सिग्नल लाल रंग का क्यों बनाया जाता है?
उत्तर-खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाए जाने का सर्वप्रमुख कारण यह है कि लाल रंग सबसे कम प्रकीर्णित होता है तथा यह दूर से सर्वाधिक स्पष्ट दिखाई देता है, वायु कणों में कम विकिरित होने वाला लाल रंग व्यक्ति तक अधिक मात्रा में पहंचता है और दिखाई पड़ता है तथा उद्देश्य की पूर्ति करता है नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे ज्यादा होता है. सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय जब सूर्य किरणें सर्वाधिक दूरी तय करती हैं, तब प्रकाश का सबसे अधिक लाल रंग हमारे पास तक पहुँचता है, शेष रंगों का मार्ग में प्रकीर्णन हो जाता है और इसी कारण हमें
सूर्य लाल दिखता है. आकाश का रंग नीला होने का कारण भी इसी में निहित है. सूर्य से दूर हम सूर्य का प्रकाश नहीं बल्कि प्रकीर्णित रंगों को देखते हैं. चूँकि बैंगनीऔर तत्पश्चात् जामुनी एवं नीले रंग (लघु तरंगदैर्घ्य के कारण) का प्रकीर्णन सर्वाधिक होता है इसीलिए आकाश हमें नीला दिखाई पड़ता है.
प्रश्न-एस्क्रो अकांउट (Escrow Account) क्या है?
उत्तर-एस्क्रो अकांउट एक वित्तीय साधन है, जिसके तहत् किसी सम्पत्ति या धन को दो अन्य पक्षों के मध्य लेन-देन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक तीसरे पक्ष के पास रखा जाता है. दोनों पक्षों द्वारा अपनी अनुबन्ध सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा न किए जाने तक धन तीसरे पक्ष के पास ही रहता है, सामान्यतः एस्क्रो अकांउट रियल एस्टेट लेन-देन से सम्बन्धित होता है, लेकिन धन के एक पक्ष से दूसरे पक्ष में स्थानान्तरण के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.
प्रश्न-अखिल भारतीय सेवाएं कौनसी हैं तथा नई सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है?
उत्तर-भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) अखिल भारतीय सेवाएं हैं.
नवीन अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन का अधिकार राज्य सभा को दिया गया है. राज्य सभा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन से प्रस्ताव पारित कर नवीन सेवाओं के सृजन के लिए संसद से कह सकती है, तब संसद कानून बनाकर नई सेवा का सृजन करती है.
प्रश्न-संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है?
उत्तर-संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार, यदि राष्ट्रपति को यह समाधान हो जाता है कि गम्भीर आपात स्थिति विद्यमान है, जिससे युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत या उसके राज्यक्षेत्र के किसी भाग की सुरक्षा संकट में है, तो वह उद्घोषणा द्वारा सम्पूर्ण भारत या उसके राज्यक्षेत्र के ऐसे भाग के सम्बन्ध में, जो उदघोषणा में विनिर्दिष्ट किया जाए. संकट काल की घोषणा कर सकता है.
इस अनुच्छेद के अधीन की गई उद्घोषणा संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखी जाएगी और जहाँ वह पूर्ववर्ती उद्घोषणा को वापस लेने वाली उद्घोषणा नहीं है वहाँ वह एक माह की समाप्ति पर यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उनका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता, तो प्रवर्तन में नहीं रहेगी.