
ऊनी कपड़े हमें ठंड से कैसे बचाते है
सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोग गर्म कपड़े पहनने लगते हैं। ऊनी कपड़ों में आखिर ऐसी क्या खासियत होती है, जिन्हें पहनते ही शरीर में गर्माहट का अहसास होता है?
ऊष्मा की कुचालक होती है-ऊन, साथ ही यह नमी को भी अवशोषित करती है। इसके रेशों के बीच में हवा बंद हो जाती है। हवा तो ऊन से भी कहीं अधिक ऊष्मा की कुचालक है। परिणामस्वरूप शरीर में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा अधिक तादाद में बाहर नहीं निकल पाती।
ऊनी वस्त्र तथा शरीर के बीच में स्थित वायु की परत भी शरीर की ऊष्मा को निकलने से रोकती है, जिससे गर्मी का अहसास होता है। इन्हीं सब गुणों की वजह से ऊन तथा ऊनी कपड़े शरीर को गर्मी प्रदान करते हैं।