
गर्मियों में लोलक घड़ी सुस्त चलती है, क्यों ? The pendulum clock runs dull in summer.why?
गर्मियों में लोलक घड़ी सुस्त चलती है, क्योंकि लोलक घड़ी का लोलक (Pendulum) धातु का बना होता है, गर्मी के दिनों में उसकी तंबाई में वद्धि हो जाती है, जिसके कारण आवर्तकाल (T) का मान भी बढ़ जाता है, यही कारण है कि गर्मियों में दोलक घड़ी सुस्त चलती है।