
Spoken english useful sentences for daily use
यहां पर ऐसे सेंटेंस के बारे में जानकारी दी गई है जिससे हमारे जीवन में होने वाले घटनाएं जैसे खुशी- दुखी ,मौसम सफलता-असफलता,आज्ञा, निर्देश, नाराजगी, क्रोध, झगड़ा आदि में यूज किया जाता है। इस सेंटेंस के द्वारा आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग स्टैंडर्ड और boost करने में मदद मिलेगी।
(18) Order and Direction
(आज्ञा एवं निर्देश)
- जल्दी से तैयार हो जाओ.
Get ready at once / immediately.
- बायें हाथ पर चलो.
Keep to the left.
- अपना काम आप करो.
Do your work yourself.
- सबके साथ अच्छा व्यवहार करो.
Behave well / gently with everyone / all.
- लाइन में खड़े हो.
Stand in a queue.
- जल्दी नहा लो.
Take your bath immediately.
- झूठ न बोलो.
Don’t tell a lie.
सावधान रहो.
8.Be / remain careful
- धीरे बोलो.
Speak softly
- धीरे-धीरे पड़ो.
Read slowly ।
—————————————————————————
11.अभी नहीं: थोड़ी देर बाद फिर आना.
Not right now: come again some time after / later.
- परदा उठा दो.
Draw the curtain
- अपने काम पर ध्यान दो.
Attend to your work / business.
Pay heed to your work
- इस कोट को पहन कर देखो.
Try this coat on
- इस मिठाई को चखो.
Try this piece of sweets.
- इनको पूरा मेला दिखा लाओ.
Take him round the fair.
- इनको खाना खिला लाओ.
Take him to lunch/ dinner.
- मुझे सुबह चार बजे जगा देना.
Wake me up at 4 o’clock in the morning.
- मुझे सूचना देने में भूल न करना.
Don’t fail to inform me.
- मुझे समय पर याद दिला देना.
Remind me in time / at the proper time.
————————————————-
- बच्चे को सुला दो.
Put the baby to bed/sleep.
- वापसी डाक से उत्तर देना.
Reply by return of post.
- समय का पालन करो.
Be punctual.
- अपने जूतों के फीते बाँध लो.
Lace up your shoes.
- मेरे काम में बाधा मत डालो.
Don’t interrupt me.
- अपनी बात संक्षेप में कहो.
Be brief.
Speak out briefly.
- दूसरों की बुराई मत करो.
Don’t speak ill of others.
- दूसरों से ईर्ष्या मत करो.
Don’t envy others.
Don’t be envious of others.
- आज का काम कल के लिये मत टालो.
Don’t put off any work for tomorrow.
- मेरा बिस्तर लगा दो.
Spread my bed / lay my bed / make my bed.
—————————————————————————–
- अपने आप को सुधार लो.
Mend your ways.
- हमेशा अच्छे लोगों के साथ रहो.
Always keep good company.
- इतनी गर्वोक्ति न करो.
Don’t be so vain.
- इतने निर्दयी न बनो.
Don’t be so cruel / merciless / hard-hearted.
35.मेरे कहे अनुसार कार्य करो.
Act according to my directions.
- दूसरों के मामलों में मत उलझो.
Don’t meddle in the affairs of others.
- दूसरों के बहकावे में मत आओ.
Don’t be led away by others.
- जानवरों को अहाते से बाहर निकाल दो.
Drive away the cattle out of the compound.
- यह आदेश मेरे स्टेनो को लिखा दो.
Dictate this order to my steno.
- उसे बाहर निकाल दो.
Show him the way out.