
एक रुपये का नोट भारत सरकार द्वारा क्यों जारी किया जाता है, जबकि अन्य नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा?
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी– भारत में एक रुपया ‘कानूनी टेंडर’ या सरकार की अधिकृत करेंसी है। इसलिए इसे भारत सरकार जारी करती है। चूंकि लेन-देन के दौरान ढेर सारे एक रुपये के नोटो या सिक्कों का प्रयोग करना कठिन होता है इसलिए भारत सरकार का बैंक होने के नाते भारतीय रिजर्व बैंक व्यावहारिक सुविधाओं को देखते हुए दूसरी संख्याओं में नोटों को जारी करता है।
ये नोट दरअसल एक तरह के वचन पत्र (प्रोमिसरी) है, जिन पर रिजर्व बैंक का गवर्नर धारक को उक्त रकम अदा करने का वचन देता है। इसका मतलब यह है कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी नोटों को ‘भारत सरकार द्वारा जारी ‘एक रुपया’ के नोटों से बदला जा सकता है।