
PM Kisan 9th installment date 2021 hindi: पीएम किसान 9वीं किस्त की तारीख 2021 स्थिति जांच प्रक्रिया और समय
PM Kisan Samman Nidhi Scheme:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9वीं किस्त 75 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में लगभग 19,509 करोड़ रुपये ट्रांसफर 9 अगस्त 2021 को किसानों के खातों में कर दिया गया किया। ।यह 9वीं किस्त है। इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रत्येक वर्ष किसानों के खातों में ₹2000 तीन किस्त में ट्रांसफर किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना के लिए हमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना चाहिए हम अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं और इस योजना के तहत हम अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं।
किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर होने के बाद प्रधानमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि ‘ये समय है भारत की कृषि को एक ऐसी जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके।’फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि अभी तक इस योजना में लगभग 11 करोड से अधिक किसानों को पीएम पीएम किसान योजना के तहत एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये अभी तक किसानों के खातों में भेज दिए गए।
Scheme Name | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana |
Regulated By | Central Government of India |
Launched in | 2018 |
Launched by | Prime Minister Narender Modi |
Beneficial for | Small and marginal farmers |
benefits | 6000 Rupees annually |
Current status | 9th Installment Date |
PM Kisan 9th Installment Kab Aayegi date to release Payment | 9th August 2021 at 12:30 PM |
Mode | DBT |
Official Website Link | pmkisan.gov.in
pmkisan.nic.in |
PM Kisan Helpline | 011-24300606, 155261 |
पीएम किसान 9वीं किस्त की तारीख 2021 स्थिति जांच प्रक्रिया और समय-PM Kisan 9th Installment date 2021 Status check process & time
PM Kisan 9th Installment Status check-लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
स्टेप-1:pmkisan gov in वेबसाइट को गूगल में लिखकर सर्च करें फिर लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-2: होम पेज खुलने के बाद मेनू देखें यहां पर नीचे ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
स्टेप-3:‘Farmers Corner’ के नीचे दिए गए लिस्ट में‘लाभार्थी सूची’ (Beneficiary List) लिंग को खोज कर क्लिक करें
स्टेप-4: इसके बाद जो व्यक्ति पीएम किसान योजना के अंतर्गत अपनी स्टेटस जांच करना चाहता है तो वहां पर एक फॉर्म खुलेगा। उस फॉर्म में अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
स्टेप-5: फॉर्म भरने के बाद आप Get Report पर क्लिक करें और उसके बाद पूरी लिस्ट आ जाएगी।
PM Kisan 9th Installment पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त इन व्यक्तियों को नहीं मिलेगा
इस योजना में ऐसे व्यक्ति को किस नहीं मिलेगा जो डॉक्टर सीए वकील आदि को इन योजना से बाहर रखा गया है। इस योजना अर्थात पीएम किसान सम्मान स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनके नाम पर उनका खेत हो। उन व्यक्ति को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा जो मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्रई हो। अगर कोई व्यक्ति अपने खेत का मालिक ही हो और खेत का नाम उसके नाम पर हो लेकिन उसको 10,000 से अधिक महीने का पेंशन मिलता है तो उस व्यक्ति को इस योजना के पात्र हैं नहीं होगा।
वही लाभार्थी इस योजना के तरह लाभ पा सकते हैं जिनके नाम पर उनका खेती हो। अगर किसी किसान का खेत उनके नाम पढ़ना होगा पिता या दादा के नाम पर हो तो उन्हें ₹6000 का लाभ नहीं होगा। जिस व्यक्ति को लाभ लेना है उन्हीं व्यक्ति के नाम पर होना चाहिए
यही किसी किसान के पास एग्रीकल्चर लैंड है और उस पर वह किसान नॉन एग्रीकल्चर एक्टिविटी कर रहा है तो उस किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
अगर आपके पास जमीन है और उस पर खेती नहीं हो रही है तो जांच में पाए जाने पर भी आवर्ती को लाभ नहीं मिलेगा
अगर कोई किसान किसी दूसरे का जमीन लेकर खेती करता हो तो उसे किराए की खेती कही जाती है उस व्यक्ति को भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा
पीएम किसान योजना के तहत वैसे भूमि धारक व्यक्ति जो सभी संस्थागत भूमि धारा को इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे
किसान या उसके परिवार का उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति किसी संविधानिक पास पर हो उस परिवार को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यदि कोई किसान यह उसके कोई घर का व्यक्ति राज केंद्र सरकार के कर्मचारी रिटायर कर्मचारी, सरकारी या राज्य कर्मचारी लोकसभा राज्यसभा के सदस्य, इंजीनियर डॉक्टर सी आर्टिकल वकील जैसे सरकारी पद पर हो तो उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा।
अगर कोई किसान या उसके परिवार के किसी भी सदस्य अंतिम मूल्यांकन वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान किया हो उस परिवार या किसान को इस योजना के दायरे से बाहर रखा जाएगा
कब-कब किसानों को पीएम किसान योजना के तहत किसानों को फायदा मिला
फरवरी 2009 में सरकार के द्वारा पहली सूची जारी की गई थी
2 अप्रैल 2019 को पीएम किसान योजना के तहत दूसरी किसानों को दी गई थी।
अगस्त 2019 में पीएम किसान योजना के तहत तीसरी किस्त जारी की गई थी
जनवरी 2020 में चौथी किस्त जारी की गई
1 अप्रैल 2020 को सरकार के द्वारा पांचवी किस्त जारी की गई
1 अगस्त 2020 को छठी किस जारी किया गया।
दिसंबर 2020 को पीएम किसान योजना के तहत सातवें किस्त जारी की गई।
14 मई 2021 को आठवीं किस्त जारी की गई
9 अगस्त 2021 को पीएम मोदी द्वारा 9वीं किस्त जारी की गई
पीएम किसान सम्मान निधि के लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें
अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर(011-24300606) पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। 9वीं किस्त की राशि सभी किसानों को 9 अगस्त से 30 अगस्त के बीच पहुंच जाएगी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर-011-24300606
इस योजना से जुड़े कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या या शिकायत को दर्ज करा सकता है
पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर लिस्ट-155261
पीएम किसान योजना का टोल फ्री नंबर-18001155266
पीएम किसान योजना का लैंडलाइन नंबर-18001155266
पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर-0120-6025109
पीएम किसान योजना का ईमेल-pmkisan-ict@gov.in
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें
पीएम किसान स्कीम का रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरफ से करा सकते हैं। ऑनलाइन कराने के लिए आप किसी भी साइबर कैंप में जाकर जहां पर परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है, वहां पर अब जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।यदि आप खुद से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो
स्टेप-1:pmkisan gov in वेबसाइट को गूगल में सर्च करें या लिंक (https://pmkisan.gov.in/) पर क्लिक करें
स्टेप-2: होम पेज खुलने के बाद मेनू देखें यहां पर नीचे ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
स्टेप-3:New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(पीएम-किसान) योजना के तहत ₹6000 प्रतिवर्ष अर्थात ₹2000 की तीन किस्तों में प्रत्येक 4 महीने के अंतर में दिया जाता है। यह योजना सिर्फ किसान परिवारों को ही दिया जाता है। सरकार इस योजना के तहत लाभार्थियों को यह धनराशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है।