
जीवन को सीख देने वाली मोटिवेशनल-मेहनत की कमाई
बहत समय पहले की बात है कि एक रियासत के राजा पद्मदेव सिंह अत्यंत ही विनम्र, त्यागी, कर्मठ, न्यायप्रिय तथा सच्चे प्रजापालक थे। उनके राज्य के लोग परिश्रमी होने के कारण सुखी, समृद्ध तथा प्रसन्न थे। समय आने पर राजा बूढ़ा हो गया और उसने राज्य का कार्यभार अपने दो युवा बेटों ब्रह्मदेव तथा शक्तिदेव को सौंप दिया। कुछ समय पश्चात ही वह स्वर्ग सिधार गया। बड़ा बेटा ब्रह्मदेव बहुत ही विलासी तथा आलसी था और वह परिश्रम करने में विश्वास नहीं करता था। वह खाने-पीने में भी नौकरों पर निर्भर हो गया। उसका छोटा भाई शक्तिदेव उनके विपरीत था क्योंकि वह सारा काम स्वयं करता था और किसी की सहायता न लेता था। बड़ा भाई उसे मजदूर, नौकर, सेवादार आदि नामों से पुकारता तथा उसे अपनी अपार धन-दौलत के बल पर विलासपूर्ण जीवन व्यतीत करने की सलाह देता। किंतु वह कहता, ‘आज हमारे पास राज्य है, ऐश्वर्य लक्ष्मी है किंतु ये सब न रहे तो फिर हम क्या करेंगे।’ उसकी इन बातों पर बड़ा भाई तनिक भी ध्यान नहीं देता था।
कुछ समय व्यतीत होने पर राज्य में चारों ओर अराजकता फैलने लगी तथा जनता ने सरकारी आदेशों का पालन करना बंद कर दिया। सभी सभासद भी तंग आ गए और उन्होंने दोनों राजकुमारों से छुटकारा पाने के लिए षड्यंत्र रचकर बगावत कर दी और सेनापति ने राज्य पर अधिकार कर लिया तथा दोनों राजकुमारों को वहां से निकाल दिया। वे भूखे-प्यासे इधर-उधर भटकते रहे। फिर उन्हें एक पुरानी बात याद आई। सीमा पार नदी के तट पर एक वृद्ध बाबा रहते थे। वे धार्मिक कार्यों तथा निर्धनों की सहायता हेतु उनके पिताजी से चंदा मांगकर लाया करते थे। उस समय दोनों भाई छोटे थे। उनके पिताजी ने मरने से पहले उनसे कहा था कि यदि किसी प्रकार की सलाह या सहायता की जरूरत पड़े तो उसी बाबा से मिलना। वे बड़े दयालु हैं, तुम्हें निराश नहीं करेंगे। ये सब बातें याद करके वे बाबा को ढूंढ़ते हुए नदी के तट पर उनके निवास स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बाबा को सारा वृत्तांत सुनाया और सहायता के लिए अनुरोध किया।
बाबा ने उन्हें धीरज देते हुए बताया कि यदि वे उनके कहे अनुसार काम करेंगे तो उन्हें उनका राज्य वापस मिल जाएगा। दोनों भाई प्रसन्न हुए और बाबा की हर बात मानने का वचन दिया। बाबा ने कहा, “सर्वप्रथम तो तुम्हें आत्म विश्वास के साथ कठिन परिश्रम करना होगा क्योंकि परिश्रम ही ऐसी पूंजी है जो असफलता को सफलता में बदल देती है। भाग्य भी परिश्रमी के पक्ष में रहता है। इसलिए तुम एक काम करो कि तट के समीप यह जो खाली भूमि पड़ी है इसे साफ करके खेत तैयार करो और फसल उगाओ। मेरे पास सभी प्रकार के बीज हैं जो मैं तुम्हें बोने के लिए दूंगा।”
फिर बाबा ने समीप के गांव से उनके लिए कृषि उपकरणों का प्रबंध भी कर दिया। दोनों भाइयों ने वैसा ही किया तथा दिन-रात परिश्रम करके भूमि को समतल बनाकर कषि योग्य बना दिया। फिर वे बाबा के पास बीज मांगने के लिए गए और कहा, “आपके पास कौन-कौन से बीज हैं?”
बाबा ने उत्तर दिया, “मेरे पास राज्य-रियासतों के बीज, सोने-चांदी-महलों के बीज, जागीरों के बीज, अनाज के बीज आदि असंख्य और विशेष बीज हैं।”
दोनों ने सोचा कि हम साधारण अनाज के बीज लेकर क्या करेंगे। क्यों न राज्य के बीज मांगें। उन्होंने जब राज्य के बीज मांगे तो बाबा ने कहा, “अच्छी तरह सोच लो क्योंकि एक राज्य तुम पहले ही गंवा चुके हो।”
उन्होंने कहा, “हम अब परिश्रम करके जी-जान से उसकी रक्षा करेंगे।” बाबा ने उन्हें बीज देकर कहा कि वे दिन-रात खेतों में ही रहें। उन्होंने वैसा ही किया। समय पर फसल पक कर तैयार हो गई। किंतु उन्हें आश्चर्य व दुख हुआ
जब उन्होंने देखा कि फसल तो साधारण अनाज की थी।
वे निराश होकर बाबा के पास गए और अपनी व्यथा सुनाई। बाबा ने प्यार से उन्हें समझाया, “देखो मेहनत से ही राज्य बनाया जाता है। पहले फसल काटो। अपने लिए अनाज रखकर शेष को मंडी में बेच दो। इस प्रकार धन एकत्रित होता जाएगा फिर सभी साधन जुटाकर सेना संगठित करो और षड्यंत्रकारियों पर आक्रमण कर दो और अपना राज्य पुनः स्थापित करो। अपने पिता की भांति परिश्रम को आदर्श बनाकर राज करो। भगवान तुम्हारी सहायता करेंगे।”
उन्होंने ऐसा ही किया और कुछ ही समय बाद सेनापति से अपना राज्य फिर से प्राप्त कर लिया। अब दोनों भाई परिश्रम का पर्याय बन चुके थे और इसी के बल पर जनता का मार्गदर्शन करते हुए एक शक्तिशाली तथा समृद्ध राज्य की स्थापना हुई। अत: जीवन में कठिन परिश्रम ही सभी प्रकार की सफलताओं का एकमात्र उपाय है। मन की शांति तथा आत्मिक बल प्रदान करने के लिए भी यह महत्वपूर्ण हैं|
सीख वाली कहानी- सबसे खूबसूरत
एक बार एक बूढ़े किसान ने अपनी संपत्ति का बंटवारा परिवार के बीच करने का फैसला किया। एक दिन उसने अपने बेटों से कहा कि तुम सब मेरे लिए एक-एक कमीज लेकर आओ। जो सबसे अच्छी कमीज लाएगा, उसे मेरा मकान मिलेगा। दोनों बड़े लड़के शहर की ओर चल दिए, पर जो छोटा और भोला था, वह सीधा जंगल की ओर निकल पड़ा। वह चलते-चलते घने जंगल में पहुंचा। वहां उसे एक मकान दिखाई दिया। दरवाजे पर ताला नहीं था। अंदर उसने एक खाने से सजी टेबल देखी।
आस-पास कोई नहीं था। उसे भूख लगी थी, सो वह खाने बैठ गया। जब तक उसका पेट ऊपर तक नहीं भर गया, वह खाता रहा। उसके बाद डकार लेकर उसने दरवाजा खोला, वहां उसने एक तांबई रंग के सांप को एक कुरसी पर बैठे देखा। उस सांप ने लड़के को देखकर कहा-तुम मेरी एक वर्ष तक सेवा करो, फिर मैं तुम्हें बढ़िया-सी कमीज ला दूंगा। तुम्हारा काम होगा रोज मुझे नहलाकर इस कुरसी पर बैठाना। लड़का राजी हो गया। उसे तो सभी प्राणियों से प्यार था। सांप की सेवा करने से वह भला क्यों मना करता।
एक वर्ष बाद सांप ने उससे कहा कि वह पास रखी अलमारी खोले। लड़के को वहां एक बेहद खूबसूरत कमीज दिखाई पड़ी। वह उसे लेकर सीधा अपने पिता के पास पहुंचा। उसकी कमीज देखकर दोनों भाइयों के चेहरे फीके पड़ गए। घर हाथ से जाता देख उन्होंने पिता से मिन्नत की कि हमें एक और चीज लाने के लिए कहिए, इस बार हम जरूर सफल होंगे।
पिता मान गया। उन्होंने आज्ञा दी, “अबकी बार तुम सब डबल रोटी लाकर मुझे दो। जिसकी सबसे अच्छी होगी, वही मकान का हकदार होगा।” बड़े लड़के फिर नगर की ओर दौड़े और छोटा जंगल की ओर। वह फिर उसी मकान में पहुंचा। ताज्जुब यह था कि अबकी बार सांप चांदी-सा सफेद दिखाई दे रहा था।
लड़के ने पूरी बात सांप को बताई। सुनकर सांप बोला, “ठीक है, तुम एक साल और मेरी सेवा करो। इस बार मुझे दिन में दो बार नहलाना पड़ेगा। मैं तुम्हारी इच्छा पूरी करूंगा।” लड़का राजी हो गया। और सेवा का क्रम चल निकला। जब साल पूरा हुआ तो उस भोले लड़के को सांप ने इतनी स्वादिष्ट और नर्म डबलरोटी भेंट की कि पिता और भाई भौंचक्के रह गए। लेकिन भाई फिर भी हार नहीं माने और उन्होंने अपने पिता को उन्हें एक और परीक्षा देने के लिए राजी कर लिया। बूढ़े ने कुछ देर सोचा, फिर बोला, “जो सबसे खूबसूरत दुल्हन लाएगा उसे ही मेरा मकान मिलेगा।”
छोटा फिर जंगल की ओर निकल पड़ा और फिर उसी घर में पहुंचा। अब की बार सांप सुनहरे सोने जैसा बैठा था। लड़के की जरूरत सुनकर वह बोला, “ठीक है, तुम एक वर्ष मेरी सेवा करो, अब मुझे दिन में तीन बार नहलाना होगा, तभी तम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी।” लड़के की सेवा फिर आरंभ हो गई। वर्ष समाप्त हुआ और सांप से लड़के ने अपनी मांग दोहराई।
सांप ने लड़के को बुलाया और कहा, “मुझे तुम चूल्हे में डाल दो। मैं तुमसे विनती करूंगा, पर तुम सुनना ही मत। मैं गाली दूंगा तो भी तुम सुनना मत।” लड़के को अचरज तो हुआ पर उसने वही किया जो उससे कहा गया। उसने चूल्हे की जलती लौ में सांप को उठाकर झोंक दिया। सांप चीखता-चिल्लाता रहा और गालियां देता रहा पर लड़के ने उसे अनसुना कर दिया।
थोड़ी ही देर में सब आवाजें बंद हो गईं और चूल्हे में से एक बहुत ही सुंदर लड़की बाहर आई। लड़का तो उसे देख खुशी से पागल हो गया। लड़की ने बताया कि वह एक राजकुमारी है। उसने चूंकि एक जादूगरनी के बेटे से शादी करने से मना कर दिया था इसलिए उसे जादू से सांप बना दिया गया। तीन साल तक उस लडके ने सांप रूपी राजकुमारी की इतनी ईमानदारी से सेवा की कि जादू का प्रभाव समाप्त हो गया और वह फिर से राजकुमारी के रूप में आ गई। दोनों खुशी-खुशी घर से बाहर आए। वहां एक बढ़िया गाड़ी उनका इंतजार कर रही थी। दोनों गाडी में बैठकर किसान के घर आए। राजकुमारी की सुंदरता के आगे दूसरी लड़कियों के चेहरे फीके पड़ गए। छोटा बेटा जीत गया था पर उसने अपने भाइयों को घर से नहीं निकाला। वे साथ-साथ सुख से रहने लगे।
Ye kahani acchi h