
आकाश में बिजली की चमक पहले तथा गर्जन बाद में सुनाई पड़ता है,क्यों-Lightning is heard before and after the roaring in the sky
आकाश में बिजली की चमक पहले तथा गर्जन बाद में सुनाई पड़ता है क्योंकि प्रकाश की चाल वायु या निर्वात् में 3 x 108 मीटर/से या 3 लाख किलोमीटर/ सेकंड एवं वायु में ध्वनि (गर्जन) की चाल 332 मीटर/से है। यही कारण है कि बिजली की चमक पहले तथा गर्जन बाद में सुनाई पड़ता है।