
निर्वात् में यदि एक पंख और एक लोहे की गोली समान ऊँचाई से गिराई जाए तो दोनों पृथ्वी पर एक साथ पहुँचेंगे, क्यों ?-in the vacuum, if a feather is dropped from an iron bullet from the same height, both will reach the earth together. Why?
निर्वात् में यदि एक पंख और एक लोहे की गोली समान ऊँचाई से गिरायी जाए, तो दोनों पर एक त्वरण (गुरुत्वीय त्वरण) कार्य करता है जो द्रव्यमान तथा आकार पर निर्भर नहीं करता। यदि यही क्रिया खुले वातावरण में की जाए, तो गोली पहले जमीन पर गिरेगी।