
रूसी (डेंड्रफ) से बचाव | डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे |रूसी से मुक्ति पाने के 5 घरेलू नुस्खे |home remedies to get rid of dandruff
आधा कप दही में आधे नीबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में एक घंटे तक लगाकर रखें। फिर बालों में शैंपू कर लें।
नारियल के गुनगुने तेल में नीबू का रस मिलाकर लगाने से भी रूसी से बचा जा सकता है।
2 चम्मच मेथीदाने रातभर भिगोकर रख दें। सुबह इनका पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं। 15-20 मिनट बाद शैंपू से सिर धो लें। इससे रूसी दूर होने के साथ-साथ बालों की जड़ें भी मजबूत होती
बालों में मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से बाल स्वस्थ व रूसीमुक्त होते हैं।
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से बाल धोने से भी बालों का झड़ना रुकता है और रूसी दूर होती है। –
बालों को रबड़ बैंड से कसकर न बांधे, इससे बाल अधिक टूटते हैं।
कंघी से बालों का व्यायाम होता है और रक्त संचार सही रहता है। इसलिए दिन में 4-5 बार बालों को कंघी करें। कभी भी भूल से गीले बालों में कंघी न करें। दूसरों की कंघी का प्रयोग न करें। बालों पर हॉट रोलर्स, फ्लैट आयरन, कार्लिंग आयरन आदि का प्रयोग कम-से-कम करें, क्योंकि ये बालों को जिससे बाल जल्दी टूटते हैं।
दही के साथ पपीता मैश करके लगाने से भी बाल मजबूत व चमकदार होते हैं। गीले बालों को ऊपर से नीचे की ओर ब्लो ड्राई करें।
सिर को सदा साफ रखें। शैंपू से अच्छी तरह सिर की मसाज करने से सिर की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है।
विनेगर रिंस भी बालों के लिए काफी लाभप्रद है। इसके लिए 2 चम्मच विनेगर में 1 कप पानी मिलाकर बालों में लगाएं।