
daily uses english sentences
यहां पर ऐसे सेंटेंस के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें हिंदी में एक ही शब्द के अंग्रेजी में भिन्न-भिन्न अनुवाद होते हैं। इस सेंटेंस की जानकारी आपकी इंग्लिश को standard और boost करेगी। इस इंग्लिश सेंटेंस के द्वारा आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग में अलग ही पहचान बनायेंगे।
चलना
- मैं तुम्हारे साथ चलूँगा|
- I will go with you.
- वह धीरे-धीरे चलता है.
He walks slowly.
- खेल चल रहा है.
The play is on.
- आजकल क्या चल रहा है ?
What is going on these days ?
- वह कार चलाता है.
He drives a car.
- वह मुझसे चाल चल रहा था.
He was playing a trick with me
- आजकल यह फैशन में चल रहा है.
This is in current fashion these days.
- पुलिस ने गोली चला दी.
The police opened fire.
- तुम्हारी यहाँ नहीं चलेगी.
You will not prevail here.
- मेरी घड़ी ठीक नहीं चल रही है.
My watch is not keeping right time.
————————————————————
- अब शतरंज में अपनी चाल चलो.
Now make your move on the chess-board.
- गाड़ी ठीक समय पर चल रही है.
The train is running on time.
- उसकी तबियत ठीक नहीं चल रही है.
He is not keeping well.
- वह चल-फिर नहीं सकता.
He cannot move about.
——————————————————————
spoken english useful sentences for daily use
लगना
- मुझे ठंड लग रही है.
I am feeling cold.
- मुझे भूख / प्यास लग रही है.
I am feeling hungry / thirsty.
- वह मेरी बहिन लगती है.
She is my sister.
- वह देखने में कैसा लगता है ?
How does he look ?
- तुम्हें कितना समय लगेगा ?
How much time will you take ?
- मैं एक आम का पौधा लगा रहा हूँ.
I am planting a mango sapling.
- उसे ठंड लग गई है.
He has caught cold.
- जंगल में आग लग गई है.
Fire has broken out in the forest.
The forest has caught fire.
- यह रंग तुम्हारे ऊपर अच्छा नहीं लगता.
This colour doesn’t suit you.
- इसमें तुम्हारा क्या लगता है ?
What do you lose in it?
डेली यूज इंग्लिश सेंटेंस
11.बच्चों को आइसक्रीम अच्छी लगती है.
Children like icecream.
- अंगूर मीठे लगते हैं.
Grapes taste sweet.
- घास लग गई है.
Grass has taken root.
- अब आपको कैसा लग रहा है ?
How are you feeling now?
- वह तुम्हारी कौन लगती है ?
How is she related to you?
—————————————————————
daily use sentence Hindi to English
करना
- तुम क्या कर रहे हो ?
What are you doing?
- देर मत करो.
Don’t be late.
- जल्दी करो.
Bequick.
- पक्षपात मत करो.
Don’t be partial.
- शोर न करो.
Don’t make a noise.
6.मेहमानों का स्वागत करो..
Welcome the guests.
- अच्छा व्यवहार करो.
Behave well.
- उसका बहिष्कार करो.
Boycott him.
- सिगरेट पीना बन्द करो.
Stop smoking.
- अब नाश्ता कर लो.
Now take / have your breakfast.
——————————————————————
- प्रतिज्ञा करो कि अब झूठ नहीं बोलोगे.
Swear that you will not tell a lie now. Van
- मुझसे बात करो.
Talk to me / speak to me.
- तुमने चोरी की.
You committed a theft.
- तुमने मुझे धोखा देने की कोशिश की.
You tried to cheat me.
- दुबारा कोशिश करो.
Try again.