
सीबीएसई क्लास 10th Improvement एग्जाम 2021 का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|CBSE Class 10 Improvement Exam 2021 Form, Apply Online, Last Dates
CBSE Class 10 Improvement Exam 2021 Form, Apply Online, Last Dates
सीबीएसई क्लास 10th Improvement एग्जाम 2021 का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करें एग्जाम का अंतिम तिथि समय सारणी और ऑफिशल वेबसाइट की जानकारी यहां पर दी गई है। इस पोस्ट में हम क्लास 10th के इंप्रूवमेंट एग्जाम के बारे में जानकारी देंगे आपको।
CBSE Class 10 Improvement Exam 2021-सीबीएसई कक्षा 10 सुधार परीक्षा 2021
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं की इंप्रूवमेंट एग्जाम 25 अगस्त 2021 को होने वाली है और यह परीक्षा 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अभी आवेदन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सीबीएसई बोर्ड द्वारा नहीं दी गई है। इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट का नोटिस बोर्ड को हमेशा देखना चाहिए।
इस एग्जाम के लिए हर साल बड़ी संख्या में दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और अच्छे अंकों के साथ अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन भी करते हैं। या इंप्रूवमेंट एग्जाम जिन छात्रों को उनका marks पर्याप्त अंक नहीं मिला और अपने Result से खुश नहीं हैं तो उन्हें इस इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहिए।
CBSE X Improvement Exam 2021: Overview
Article Category | Exam Application |
Exam Type | Improvement Exam/ Compartment Exam |
Level | Class 10th |
Board Name | CBSE (Central Board of Secondary Education) |
Starting of Application Process | 11 Aug 2021 |
CBSE Compartment Exam date | 25 Aug 2021 – 15 Sep 2021 |
Mode of Application | Online |
Mode of Improvement Examination | Offline |
Official Website of CBSE | www.cbse.nic.in |
CBSE Class 10 Improvement form 2021-सीबीएसई कक्षा 10 सुधार परीक्षा 2021
CBSE Class 10 Improvement form 2021
इस परीक्षा को आवेदन भरने से आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो जानकारी या नीचे दी गई है। नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें-Eligibility for CBSE Class 10 Improvement Exam 2021-सीबीएसई कक्षा 10 सुधार परीक्षा 2021 के लिए eligibility
परीक्षा में वही छात्र आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने पिछली परीक्षा को पास की हो और उनके पास मार्कशीट हो
पिछले एग्जाम में जिन छात्रों को किसी भी विषय में कंपार्टमेंट(compartment )मिला है वह इस आवेदन को नहीं कर सकते हैं
आवेदन करने के लिए आपको सीबीएसई बोर्ड का स्टूडेंट होना चाहिए।
आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ₹200 का fee जमा करना होगा।
आवेदन करने के लिए आपके पास दसवीं की सभी मार्कशीट एडमिट कार्ड और फोटो दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए
इस एग्जाम के लिए कल दसवीं की कक्षा के छाती आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको सीबीएसई के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। यह सारे आवेदन ऑनलाइन ही हो गया