
Advanced spoken English sentence-यहां पर ऐसे सेंटेंस के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें बात करने के क्रम में एक ही बात को कहने की कई- कई तरीके होते हैं।यहां से आप 90 परिस्थितियों और अवसरों पर 13 सौ से अधिक सेंटेंसओं का समूह दिया गया है जिसकी सहायता से इंग्लिश स्पोकन इंग्लिश बहुत अच्छी कर सकते हैं
Introduction परिचय
To introduce someone for the first in time- किसी व्यक्ति का किसी और से पहली बार परिचय कराना
1.Let me introduce my friend Varun to vou.
मझे अपने दोस्त वरूण से आपका परिचय करवाने दे
2.You know, Varun is my pal
पता है, वरूण मेरा दोस्त हैं
3.I’d like You to meet my friend Varun.
मैं आपको अपने मित्र वरुण से मिलाना चाहूंगा।
4.This is my friend Varun.
यह मेरा मित्र वरुण है।। मेरे मित्र वरुण से मिलो।
5.Have you met Varun?
क्या आप वरुण से मिल चुके हैं?
6. He’s my friend Varun.
वह मेरा मित्र वरुण है।
7.Meet my friend Varun.
मेरे मित्र वरुण से मिलिए।
8.I’d like to introduce my friend Varun.
मैं वरूण से आपका परिचय कराना चाहूंगा।